Foundation

Intermediate

Articleship

Final

CA में कितने एग्जाम होते हैं?

CA फाउंडेशन में आपको 4 सब्जेक्ट पढने पड़ते हे। CA फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट के लिए रजिस्टर कर सकते है। CA इंटरमीडिएट में आपको 8 पेपर पास करने होंगे जोकि 2 ग्रुप में डिवाइड किये है।

CA की नौकरी क्या है?

सीए कोर्स पूरा होने के बाद फाइनेंस अकाउंट्स, अकाउंट्स मैनेजर, टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंशियल कंट्रोलर, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, स्पेशल ऑडिटर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं

CA कोर्स कितने साल का है?

बारहवीं के बाद अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 वर्ष का समय लगेगा वहीं ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स की अवधि साढ़े चार वर्ष होती है।

CA कोर्स कितने साल का है?

भारत में सीए की हाईएस्ट सैलरी 60 लाख रुपये तक है. आईसीएआई की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेशर सीए की बात करें तो यह आठ-नौ लाख रुपये सालाना से शुरू होती है

क्या हम 12वीं के बाद CA का एग्जाम दे सकते हैं?

हां, कोई भी 12वीं या स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीए परीक्षा पास कर सकता है । आपको केवल ICAI द्वारा आयोजित परीक्षा के तीन स्तरों को पास करना होगा।

12वीं के बाद CA के लिए हमें क्या करना चाहिए?

10+2 (12वीं कक्षा) के बाद, इच्छुक सीए को सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण करना होगा और पूरा करना होगा , जो सीए पेशे के लिए प्रवेश स्तर के कार्यक्रम के रूप में कार्य करता है। इसमें मौलिक लेखांकन अवधारणाएँ, व्यावसायिक कानून, अर्थशास्त्र और गणित शामिल हैं।
Study Goal

Study Goal

हम आपको 24 घंटे के अंदर उत्तर बताएँगे !

Study Goal आप अपना प्रश्न साझा कर सकते हैं !

Scroll to Top